IPL 2023 : एमएस धोनी के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्कों को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आंधी

एमएस धोनी ने दो छक्के लगाकर फैंस का दिन बना दिया
एमएस धोनी ने दो छक्के लगाकर फैंस का दिन बना दिया

IPL 2023 में सभी फैंस को एमएस धोनी (MS Dhoni) को बल्लेबाजी करते देखने का बेसब्री से इन्तजार रहता है और अगर मुकाबला चेन्नई में होता है तो बेसब्री और बढ़ जाती है। हालाँकि, आज चेपॉक में फैंस को धोनी की बल्लेबाजी देखने का आखिरी ओवर तक इन्तजार करना पड़ा लेकिन यह पूरी तरह से सफल रहा। पारी के 20वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आये धोनी ने पहली दो गेंदों में दो रन बनाये और उन्हें पांचवीं गेंद पर फिर स्ट्राइक मिली। इस बार उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाकर पारी का समापन किया और अपनी टीम के स्कोर को 200 तक पहुँचाया। ओपनर डेवन कॉनवे ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

एमएस धोनी ने इस सीजन में ज्यादातर मौकों पर बल्लेबजी करते हुए फैंस को निराश नहीं किया है और आज भी उनके दो छक्के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं थे। आखिरी ओवर में उनके दो छक्कों को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

ट्विटर पर एमएस धोनी के आखिरी ओवर में छक्कों को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Thala MSD & the Last ball Six. Yeh kahani kabhi khatam nhi hone vali 🦁❤️‍🩹#CSKvsPBKS #mahi #MSDhoni𓃵 https://t.co/k2jTNivGtT

(थाला एमएसडी और आखिरी बॉल पर छक्का। ये कहानी कभी खत्म नहीं होने वाली)

The only reason to watch IPL this season 🫡💯#MSDhoni𓃵 https://t.co/CbMDDJEvl4

(इस सीजन आईपीएल देखने का केवल कारण)

ENOUGH TREAT FOR THE DAY. GOAT ❤️🐐 never disappoints " Thala finishes off in his style" well played Consistent Conway. #CSKvsPBKS #GOAT𓃵 #MSDhoni𓃵
शेर बुढ़ा जरूर हुआ लेकिन शिकार करना नहीं भुला..😎माही ने अंतिम दो बॉल पर दो छक्के लगाकर एक बार फ़िर दिल जीत लिया...❣️💛once again #MSDhoni𓃵 🔥 https://t.co/iWr51UVYDW
Hitting 2 sixes in Chepauk Stadium is the new normal for M S Dhoni💛💥#MSDhoni𓃵 #chepauk#ChennaiSuperKings #CSKvsPBKS

(चेपॉक स्टेडियम में आखिरी ओवर में दो छक्के मारना एमएस धोनी के लिए न्यू नार्मल है)

#MSDhoni𓃵 is still the greatest finisher of #IPL2023 twitter.com/mufaddal_vohra…

(एमएस धोनी अभी भी IPL 2023 के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं)

Thala Entered and hit 2 sixes 🔥 that's his style Chepauk crowd are on his feets 💛#CSKvsPBKS #MSDhoni𓃵 https://t.co/LaMZST5lC2
Chepauk Roaring and MS Dhoni hitting sixes. A Classic in IPL.#MSDhoni𓃵 #CSKvsPBKS https://t.co/UrutJF6dsq

(चेपॉक शोर मचा रहा है और एमएस धोनी छक्के मार रहे हैं)

MS DHONI IS GOAT. Period #MSDhoni𓃵 #CSKvsPBKS
Those two sixes in final over by ms dhoni ,🙏🙏🙏🇮🇳#MSDhoni𓃵 #IPL2023 #CSKvsPBKS https://t.co/DLMELGyFBY

(एमएस धोनी द्वारा अंतिम ओवर में लगाए गए वो दो छक्के)

कदम रखने मात्र से मैदान गूंजने लगता है,एक झलक पाने के खातिर सैलाब उमड़ने लगता है ।मैदान में चारों ओर सिर्फ एक नाम सुनाई देता है,"धोनी धोनी" के शोर से मैदान धड़कने लगता है ।- तुषार "बिहारी" @RathodTusshar "सिर्फ #MSDhoni𓃵 का आना ही काफ़ी है ।" 💛#CSKvsPBKS #MSDhoni𓃵 twitter.com/ChennaiIPL/sta…
Once a finisher always a finisher#MSDhoni𓃵 #CSKvsPBKS https://t.co/X2LfM61mRX
Dhoni is anyday better than Tuk-Tuk Jadeja but He not come before him. Surely it will cost one day to CSK. #RohitSharma𓃵 #MSDhoni𓃵 #conway#CSKvsPBKS #CSKvPBKS

(धोनी किसी भी दिन टुक-टुक जडेजा से बेहतर हैं)

The most talked thing after 20 overs of CSK innings is the 4 balls MS Dhoni faced and hit consecutive sixes on it.The madness and craze for MS is unreal! https://t.co/dGPeVSVoTn

(सीएसके की पारी के 20 ओवर के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बात एमएस धोनी का 4 गेंदों का सामना करना और उस पर लगातार छक्के लगाना है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment