IPL 2023 का 46वां मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए निराशा लेकर आया। इस मुकाबले में टीम को बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार मिली। मुंबई को पंजाब के खिलाफ पिछली बार हार मिली थी और आज उन्होंने अपना बदला पूरा किया। उस जीत में टीम के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक हीरो साबित हुए थे, जिन्होंने अंतिम ओवर में स्टंप्स तोड़े थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी लेकिन बुधवार को खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के इस गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई और उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक पारी में तीसरे सबसे खराब आंकड़े भी दर्ज किये। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214/3 का स्कोर बनाया था, जवाब में मुंबई इंडियंस ने सात गेंदें शेष रहते 216/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर भी पूरे नहीं किये और मुकाबले में सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 3.5 ओवर में 66 रन देकर एक सफलता प्राप्त की। उन्हें सोशल मीडिया पर खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
ट्विटर पर अर्शदीप सिंह को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(चलिए अर्शदीप की फास्टेस्ट फिफ्टी के बारे में बात करते हैं)
(आईपीएल 2023 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी)
(अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच 23 गेंदों में 66 रन बनाये)
(अर्शदीप को मार मार के टूटा हुआ स्टंप बना दिया तिलक वर्मा ने)
(अर्शदीप ने आर्चर के स्पेल को अच्छा दिखा दिया)
(अर्शदीप जिन्हें अभी पीबीकेएस एडमिन की जगह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।)
(यह अभी भी एक आश्चर्य है कि कोई अर्शदीप को अपने पक्ष में लेता है।)
(तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह से क्या बदला लिया है)
(अर्शदीप बहुत सारे स्टंप तोड़ रहे थे इसलिए सूर्या और किशन ने उन्हें तोड़ दिया)