IPL 2023 : हैरी ब्रूक फिर हुए फ्लॉप, 0 पर आउट होने के बाद ट्विटर पर उड़ा मजाक 

हैरी ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल पाए
हैरी ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल पाए

IPL 2023 में हैरी ब्रूक (Harry Brook) का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। युवा बल्लेबाज की शतकीय पारी को निकाल दिया जाए, तो अभी तक उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है। ओपनर के तौर पर पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहने वाले ब्रूक को आज मध्यक्रम में मौका दिया गया लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गए। हालाँकि, इससे टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि अंतिम ओवरों में हेनरिक क्लासेन ने तूफानी अर्धशतक जड़ हैदराबाद के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाने का काम किया।

हैदराबाद की टीम ने ब्रूक को ऑक्शन में 13.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था और उम्मीद लगाई थी कि वह कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे, जैसा इंग्लैंड के लिए कर रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इस सीजन वह आठ मुकाबलों में 163 रन ही बना पाए हैं। एक मुकाबले में शतक आया लेकिन बाकी के मुकाबलों में उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा।

ट्विटर पर हैरी ब्रूक के एक और बार फ्लॉप होने को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा?

Harry brook itna troll hoga iss baar agle season se khelega hi nhi 😂

(हैरी ब्रूक इतना ट्रोल होगा कि अगले सीजन से खेलेगा ही नहीं)

@Cricketracker Harry Brook is turning out to be the biggest disappointment of IPL 2023. Looks like he can score only in the docile pitches of Pakistan against overrated bowlers.

(हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी निराशा बन रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह ओवररेटेड गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तान की पिचों पर ही रन बना सकते हैं।)

Kavya Maran With Harry Brook after the Match: https://t.co/9jh9a3xZhO

(मैच के बाद हैरी ब्रूक के साथ काव्या मारन)

@Kohli_Dewotee Harry brook is the bigger fraudster than Rohit Sharma tbh.

(हैरी ब्रूक रोहित शर्मा से भी बड़े वाले फ्रॉड हैं)

Kavya Maran to Harry brook:#DCvSRH https://t.co/gj0vP2Rxko
Another Brilliant inning from Heinrich Klaasen. He should Bat at three in this SRH Batting order. Instead Of Harry Brook, They Should Back Marco Jansen/Adil Rashid as a fourth overseas.#IPLonJioCinema

(हेनरिक क्लासेन की एक और शानदार पारी। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। हैरी ब्रूक की जगह मार्को जानसेन और आदिल राशिद को विदेशी सरजमीं पर चौथे स्थान पर उतारना चाहिए।)

@CricCrazyNIKS Harry brook again failed so not everything went jai Mata di today.

(हैरी ब्रूक फिर से असफल हो गए इसलिए आज सब कुछ जय माता दी नहीं गया।)

What sunrisers expected from Harry Brook is being fulfilled by Heinrich klaasen 👏#HarryBrook #Heinrichklaasen #DCvSRH #IPL2023 #CricketTwitter https://t.co/h5AU05sLmX

(सनराइजर्स ने हैरी ब्रूक से जो उम्मीद की थी उसे हेनरिक क्लासेन पूरा कर रहे हैं।)

@SunRisers Harry brook & Mayank Agarwal are 2 super stars in @SunRisers 😂🤣
There is no doubt that Harry Brook is talented, but his behavior after scoring a century in the IPL made it seem like no one had scored a century in IPL before him. You need to be polite , otherwise, the IPL is not an easy tournament. Here, the big players warm bench . #DCvsSRH https://t.co/FqB6K6wLnj

(इसमें कोई शक नहीं कि हैरी ब्रूक प्रतिभाशाली हैं, लेकिन आईपीएल में शतक लगाने के बाद उनके व्यवहार से ऐसा लग रहा था कि उनसे पहले आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा था। आपको विनम्र होने की जरूरत है, अन्यथा, आईपीएल एक आसान टूर्नामेंट नहीं है। यहां, बड़े खिलाड़ी बेंच पर हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment