आईपीएल (IPL) 2023 के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और टीम को दूसरे मैच में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले मुकाबले में जोरदार खेल दिखाया था और उम्मीद थी कि इस सीजन बेहतर खेल दिखाएगी लेकिन दूसरे ही मैच में उनका पूरा मोमेंटम खराब हो गए। फाफ डू प्लेसी की टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 81 रनों के बड़े अंतर से हराया। आरसीबी की हार में उनके बल्लेबाजों का दोष रहा, जिनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। आरसीबी के मध्यक्रम के पांच बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए और इसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी शामिल है।
दिनेश कार्तिक के पास आज एक अच्छी पारी खेलने का मौका था लेकिन वह 8 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने और अपनी टीम को मुश्किल में छोड़ गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह मैच फिनिश नहीं कर पाए थे और बिना कोई रन बनाये आउट हो गए थे। उनके खराब प्रदर्शन को देकर फैंस भड़के नजर आये और ट्विटर पर उनसे संन्यास की मांग कर डाली।
दिनेश कार्तिक को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(दिनेश कार्तिक का समय हो गया है! युवा प्रतिभाओं को मौका दो)
(मुझे लगता है कि यह दिनेश कार्तिक के संन्यास का समय आ गया है)
(दिनेश कार्तिक केएल राहुल से बड़े फ्रॉड हैं)
(दिनेश कार्तिक बेहतरीन फिनिशर हैं, एक दिन वह आरसीबी टीम को निश्चित रूप से खत्म करेंगे।)
(दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल से पहले पर्याप्त तैयारी नहीं की है। आप दुनिया की सबसे कठिन लीग में भाग ले रहे हैं, आपको अच्छी तरह से तैयार होकर आना होगा)
दिनेश कार्तिक सबसे बड़े धोखेबाज हैं, मैंने देखा है कि वह जब मायने रखता है प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं)
(दिनेश कार्तिक अब भी वैसे ही खेल रहे हैं जैसे वह केकेआर में रहते हुए खेला करते थे।)
(समय निकालकर याद दिलाया कि दिनेश कार्तिक इतने लंबे समय से लेग स्पिनरों के खिलाफ शून्य बना रहे हैं)
(DK को आईपीएल करियर खत्म करने से पहले कमेंट्री शुरू नहीं करनी चाहिए)