कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केकेआर की गेंदबाजी के पास काफी अनुभव है, बस टीम के गेंदबाजों को अनुशासन में रहकर गेंदबाजी करना होगा।
आईपीएल 2022 में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने लीग चरण का समापन सातवें स्थान पर किया था। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसके बाद उन्हें कई मुकाबलों में हार मिली। इस बार टीम ने घरेलू क्रिकेट के दिग्गज कोच चंद्रकांत पंडित को हेड कोच बनाया है, जो ब्रेंडन मैकलम की जगह लेंगे। इस सीजन केकेआर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ मोहाली के मैदान पर होगा और अंतिम मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ कोलकाता में आयोजित किया जायेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है।
केकेआर की बॉलिंग में काफी अनुभव है - उमेश यादव
वहीं उमेश यादव का मानना है कि नए कोच की अगुवाई में टीम का पहला टार्गेट ट्रॉफी जीतना है। इसके अलावा उमेश यादव ने केकेआर की गेंदबाजी को भी काफी जबरदस्त बताया। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उमेश यादव ने कहा,
हमारा टार्गेट आईपीएल की ट्रॉफी जीतना है। खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन का लुत्फ उठा रहे हैं। पंडित सर हमारे साथ कैंप में काम कर रहे हैं। हर कोई काफी फोकस्ड है और सबका एक ही टार्गेट है। ये हमारे लिए काफी अहम चीज है। हमारी गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त है। गेंदबाजी में अनुभव है। शार्दुल और लोकी फर्ग्युसन के रूप में हमारे पास दो बेहतरीन गेंदबाज हैं। हमें अनुशासन में रहकर गेंदबाजी करना होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने होंगे और तभी हम मुकाबला जीत सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा।