सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व फास्ट बॉलर जहीर खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उमरान मलिक को जिस तरह से प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है, उससे जहीर खान बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि SRH फ्रेंचाइजी ने अच्छी तरह से उमरान मलिक को हैंडल नहीं किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता कि उमरान को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में कुछ नहीं बता सकता। निश्चित तौर पर उनके पास वो एक्स फैक्टर है और वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है। हालांकि उमरान एक एक्स फैक्टर हैं।"
उमरान मलिक को SRH से उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला - जहीर खान
जहीर खान के मुताबिक उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी की तरफ से वो सपोर्ट नहीं मिला है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा "मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी ने उमरान मलिक को अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है। जिस तरह से उनकी गेंदबाजी का फायदा उठाना चाहिए था, वैसा SRH नहीं कर पाई है। किसी भी युवा तेज गेंदबाज के लिए टीम में वो माहौल तैयार करना पड़ता है और उसे सपोर्ट की जरूरत होती है। उस खिलाड़ी को गाइडेंस चाहिए होता है और दुर्भाग्य से सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसा नहीं किया और उमरान मलिक के लिए ये सीजन खराब साबित हुआ।"
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में उमरान ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10.35 की हाई इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं। उनकी स्पीड में भी गिरावट देखी गई है।