कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma) को लेकर टीम के एक और अनुभवी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सुयश शर्मा को इंडियन टीम का फ्यूचर बताया है। वरुण चक्रवर्ती ने सुयश शर्मा के गेंदबाजी की काफी तारीफ की। चक्रवर्ती के मुताबिक सुयश के अंदर काफी गजब की प्रतिभा है।
वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा दोनों ही स्पिनर आईपीएल 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी इन दोनों गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। इनकी फिरकी के आगे आरसीबी के बल्लेबाज ढेर हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सुयश शर्मा ने भी उनका साथ बखूबी दिया। वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में आए और 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसमें फाफ डू प्लेसी का अहम विकेट भी शामिल था।
सुयश शर्मा काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं - वरुण चक्रवर्ती
मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने सुयश शर्मा के गेंदबाजी की काफी तारीफ की। पुरस्कार समारोह के दौरान उन्होंने कहा,
सुयश शर्मा को लेकर मैं ये कह सकता हूं कि वो हमारे देश का फ्यूचर हैं। उनके पास काफी जबरदस्त टैलेंट है। उम्मीद करता हूं कि वो ये समझ पाएं कि वो किस लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं और काउंटी में भी जाकर ऐसा ही खेलें। सुनील नारेन सबसे सीनियर हैं और जिस तरह से वो हमें गाइड करते हैं वो काफी शानदार है।
आपको बता दें कि केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की और उनको उनके ही घर में हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई।