कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ रविवार को खेले मुकाबले में जो केकेआर के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने किया वह वाकई अविश्वसनीय और अकल्पनीय था। मैच के आखिरी ओवर में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगा कर रिंकू ने गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली।
केकेआर के इस बल्लेबाज के लिहाज से तो ये पल कभी न भूल पाने वाला था, मगर गेंदबाज यश दयाल के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं। इस ओवर के बाद यश की काफी आलोचना की जा रही है, तो कुछ लोग उन्हें मजबूत वापसी करने की सलाह भी दे रहे हैं। इस बीच युवा गेंदबाज को अपनी आईपीएल टीम के साथ ऑलराउंडर विजय शंकर का समर्थन मिला है।
पूरी टीम दयाल के साथ खड़ी है - विजय शंकर
पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, शंकर ने दयाल के पिछले साल आईपीएल में किए प्रदर्शन को सराहा और कहा कि उन्होंने पिछले साल काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। शंकर ने कहा,
कई खिलाड़ी पहले भी ऐसी स्थिति से गुजर चुके हैं। आप एक खिलाड़ी को एक खराब मैच या एक खराब ओवर से नहीं डिफाइन कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में कड़ा परिश्रम कर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है और ऐसे कठिन समय में पूरी टीम इस तेज गेंदबाज के साथ खड़ी है। और हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह गेंदबाज आगे जाते हुए एक अच्छी मानसिक स्थिति में हो।
बता दें कि गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 19वें ओवर के बाद लक्ष्य से 29 रन पीछे चल रही थी, मगर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने नामुमकिन से दिख रहे टारगेट को मुमकिन कर दिखाया और 20वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों को सीमा पार भेज कर जीत केकेआर की झोली में डाल दी। रिंकू ने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।