सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, उससे आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने शुभमन गिल के शतकीय पारी की काफी तारीफ की है। कोहली ने कहा कि शुभमन गिल अगले जेनरेशन के बल्लेबाजों की अगुवाई करेंगे।
शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 58 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। गिल ने आईपीएल में अपना डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए ही किया था और अब उनके खिलाफ पहला शतक भी लगाया है। इसी वजह से ये शतक उनके लिए काफी खास हो जाता है।
आप अगले जेनरेशन को लीड कीजिए - शुभमन गिल
वहीं विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर शुभमन गिल के इस शतकीय पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "शुभमन गिल के पास काफी ज्यादा पोटेंशियल है। आप अगले जेनरेशन को लीड कीजिए। आपको आर्शीवाद।"
वहीं शुभमन गिल ने भी अपनी इस पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा "मैंने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही किया था और अपना पहला शतक भी उनके ही खिलाफ लगाया। इसलिए लाइफ एक सर्कल की तरह वहीं पर आ गई है। उम्मीद है आगे भी मैं ऐसे ही परफॉर्म करता रहुंगा। मैं गेंदबाज और परिस्थितियों के हिसाब से खेलता हूं और अपनी पिछली पारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं। सामने जो स्थितियां हैं मैं उस पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं।"
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली वो पहली टीम हैं।