IPL 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत हुई और टीम के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशतक जड़ा। गिल ने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। कई जानकार उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग गिल से नाखुश नजर आये और अर्धशतक से पहले धीमा खेलने के लिए फटकार लगाई। सहवाग के मुताबिक गिल अगर अर्धशतक के बाद तेज नहीं खेलते तो फिर टीम उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से मुश्किल में भी पड़ सकती थी।
ओपनिंग करने आये शुभमन गिल ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तेजी से रन बनाते हुए अगली नौ गेंदों में 17 रन जड़ दिए। सहवाग के मुताबिक, शुरुआत में गिल का धीमा एप्रोच टीम को मुश्किल में डाल सकता था और अगर उन्होंने शुरू से ही इंटेंट दिखाया होता तो मैच आखिरी ओवर तक नहीं जाता।
क्रिकबज पर चर्चा के दौरान वीरेंदर सहवाग ने कहा,
उन्होंने (गिल ने) 49 गेंदों पर 67 रन बनाए लेकिन वह अपना अर्धशतक कब तक पहुंचे? उन्होंने शायद 41-42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, और अगली 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 और रन बनाए हैं। तेजी वहां आई, जब वह अपने पचास तक पहुंच गए थे। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो जीटी आखिरी ओवर में 7 रन की बजाय 17 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा होता।
गिल का ध्यान टीम के बजाय खुद की व्यक्तिगत उपलब्धि पर था - वीरेंदर सहवाग
सहवाग गिल के एप्रोच से प्रभावित नहीं थे और उन्होंने कहा कि गिल टीम के लिए खेलने के बजाय अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे थे। सहवाग ने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में सोचता है, तो खेल उस पर पलटवार करता है। उन्होंने कहा,
आप नहीं सोच सकते कि मुझे अर्धशतक बनाने दीजिए और हम वैसे भी मैच जीतेंगे। यह क्रिकेट है। जिस क्षण आप टीम के बजाय अपने प्रदर्शन के बारे में सोचेंगे तो आपको क्रिकेट से करारा तमाचा मिलेगा। आप ऐसा नहीं सोच सकते। अगर उन्होंने यही जज्बा दिखाया होता और पचास के करीब पहुंचने पर 200 के स्ट्राइक रेट के करीब खेले होते तो वह बहुत पहले ही इस मुकाम पर पहुंच सकते थे और अपनी टीम के लिए अधिक गेंद बचा सकते थे।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के 154 के टारगेट का पीछा करते हुए, आखिरी ओवर में गुजरात को 7 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर एक रन आया और दूसरी गेंद पर गिल अपना विकेट गंवा बैठे। अगली दो गेंदों पर भी एक-एक रन आया। आखिरी दो गेंदों पर 4 रन चाहिए तो और राहुल तेवतिया ने मैच पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर खत्म कर दिया।