चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rutuaj Gaikwad) ने आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में जिस तरह की धुआंधार पारी खेली, उससे हर कोई प्रभावित है। खासकर ऋतुराज गायकवाड़ ने जो छक्के लगाए, उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ की बल्लेबाजी को देखकर उनकी आंखों को आज काफी सुकून मिला।
ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 50 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की तरफ से अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने गुजरात के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और खुलकर अपने शॉट्स खेले। वो महज कुछ रनों से अपने शतक से चूक गए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने चौके से ज्यादा छक्के लगाए - वीरेंदर सहवाग
सीएसके की पहली पारी खत्म होने के बाद सहवाग ने गायकवाड़ के पारी की काफी तारीफ की। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मैं ये शब्द अक्सर विराट कोहली के लिए प्रयोग करता हूं लेकिन आज ये कहना पड़ेगा कि ऋतुराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे मेरी आंखों को काफी सुकून मिला। सीएसके की पारी के दौरान कोई भी बल्लेबाज गेंद को कनेक्ट ही नहीं कर पा रहा था। हर कोई काफी जल्दी आउट हो रहा था लेकिन ऋतुराज लगातार जबरदस्त शॉट लगाते रहे। उन्होंने अपनी पारी में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। जबकि छक्के लगाने को लेकर उनका कोई रेपुटेशन नहीं है।"
सहवाग ने आगे कहा "पिछले सीजन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने एक ही ओवर में सात छक्के लगा दिए थे और मुझे नहीं लगता है कि ये रिकॉर्ड कभी टूटेगा। मुझे लगता है कि इस पारी में वो निराश जरुर होंगे कि शतक नहीं लगा पाए।"