चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन जरूर किया है लेकिन टीम की एक बड़ी दिक्कत भी रही है। टीम के गेंदबाजों ने काफी नो बॉल और वाइड इस सीजन डाले हैं। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीएसके को ऐसे स्टेज पर नहीं पहुंच जाना चाहिए जहां एम एस धोनी बैन हो जाएं और बिना कप्तान के टीम को खेलना पड़े।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस सीजन ज्यादातर गेंदबाज नए हैं और उनके पास उतना अनुभव नहीं है। इसी वजह से दबाव वाली परिस्थितियों में कई बार गेंदबाजों ने काफी नो बॉल और वाइड डाले हैं। कप्तान एम एस धोनी ने बार-बार गेंदबाजों को इसके लिए चेतावनी भी दी है। सहवाग के मुताबिक अगर ये सिलसिला नहीं रुका तो फिर धोनी के लिए मुश्किलें पैदा हो जाएंगी।
ऐसा ना हो सीएसके को बिना अपने कप्तान के उतरना पड़े - वीरेंदर सहवाग
उन्होंने कहा "एम एस धोनी बिल्कुल भी खुश नहीं लग रहे थे क्योंकि उन्होंने पहले ही कहा था कि वो चाहते हैं कि नो बॉल और वाइड जितना कम हो उतना अच्छा हो। सीएसके ने अभी तक दो-तीन ओवर एक्स्ट्रा गेंदबाजी की है और आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने एक और ओवर एक्स्ट्रा डाला था। अब ऐसे स्टेज पर नहीं चले जाना चाहिए जहां से एम एस धोनी बैन हो जाएं और सीएसके को बिना अपने कप्तान के उतरना पड़े। उनके घुटने की चोट को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगे शायद वो हर एक मुकाबले में ना खेलें। वो लगातार अपने आपको पुश कर रहे हैं लेकिन उनके गेंदबाज काफी वाइड और नो बॉल डाल रहे हैं।"
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अभी तक 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 2 हारे हैं। प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त वो तीसरे पायदान पर हैं।