पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2023 (IPL) में लगातार मिल रही हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की लगातार पांचवीं हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा। सहवाग के मुताबिक जब दिल्ली की टीम जीत रही थी तब रिकी पोंटिंग उसका क्रेडिट ले रहे थे और अब जब टीम हार रही है तब भी रिकी पोंटिंग को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 174/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन तक ही पहुंच पाई। दिल्ली की यह पांच मैचों में लगातार पांचवीं हार है। अब टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
रिकी पोंटिंग को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने दिल्ली के इस खराब परफॉर्मेंस के लिए रिकी पोंटिंग की आलोचना की है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "जब किसी टीम को जीत मिलती है तो फिर कोच को क्रेडिट किया जाता है। ऐसे में जब टीम हारे तब भी कोच को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। हमने ये कई बार कहा है कि रिकी पोंटिंग ने काफी बेहतरीन काम किया है। वो टीम को फाइनल तक लेकर गए। लगभग हर साल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। इन सबका क्रेडिट रिकी पोंटिंग ने लिया। अब उन्हें इस असफलता का भी श्रेय लेना चाहिए।"
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी टीम की इस हार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था "आप लगातार पांच मैच हार गए हैं और ऐसा लग नहीं रहा है कि आगे भी जीत पाएंगे। करीब आकर मैच हारना एक अलग चीज है लेकिन जब आप पूरी तरह से मैच में पीछे हो जाएं तो फिर ये सही नहीं है। बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लगा होगा कि ये काफी आसान रास्ता है।"