IPL 2023 - कगिसो रबाडा कब होंगे खेलने के लिए उपलब्ध, पंजाब किंग्स की तरफ से आया बड़ा अपडेट

कगिसो रबाडा को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
कगिसो रबाडा को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की उपलब्धता को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। टीम के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने कहा है कि कगिसो रबाडा अगले मैच से पंंजाब किंग्स के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वो कब तक वापसी कर पाएंगे।

कगिसो रबाडा की अगर बात करें तो इस सीजन अभी तक उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। पंजाब किंग्स ने अपने पहले दोनों ही मैचों में जीत हासिल की और रबाडा इन मैचों का हिस्सा नहीं थे।

अगले मैच से उपलब्ध होंगे कगिसो रबाडा - वसीम जाफर

वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद वसीम जाफर ने रबाडा की उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा,

कगिसो रबाडा शायद अगले मैच तक उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन लिविंगस्टोन अभी उपलब्ध नहीं हैं। मैनेजर को इस बारे में ज्यादा पता होगा। रबाडा शायद उपलब्ध रहेंगे।

आपको बता दें कि गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 197/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 192/7 का ही स्कोर बना पाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरण सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।

प्रभसिमरण ने 34 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए। वहीं धवन ने 56 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। जबकि गेंदबाजी में पंजाब किंग्स की तरफ से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 16 रनों की दरकार थी लेकिन शिमरोन हेटमायर के आउट होने की वजह से वो टार्गेट तक नहीं पहुंच पाए।

Quick Links