आईपीएल 2023 (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) को मिली हार को लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये एक ऐसा मुकाबला था जिसमें सबकुछ विरोधी टीम के पक्ष में हुआ। वसीम जाफर के मुताबिक लखनऊ के पक्ष में सारी चीजें होती चली गईं और उनकी टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने धुआंधार पारियां खेली। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल अथर्व तायड़े ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाए। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने 3 और यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए।
हमारी गेंदबाजी के लिए ये ऑफ डे रहा - वसीम जाफर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वसीम जाफर ने पंजाब किंग्स की करारी हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जिस तरह से पावरप्ले में उन्होंने स्टार्ट किया वो बिल्कुल भी नहीं रुके। आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन हर किसी ने परफॉर्म किया। जब कोई ऐसा खेलता है तो फिर काफी मुश्किल हो जाता है। पावरप्ले के बाद उन्होंने मोमेंटम गंवाया ही नहीं। आप कह सकते हैं कि हमारी गेंदबाजी के लिए ये ऑफ डे रहा। हमारे गेंदबाजों ने तीन बार मुश्किल परिस्थितियों में रनों का बचाव किया। हालांकि हम यहां पर प्लान बी पर काम कर सकते थे। हमें कुछ धीमी गेंदें डालनी चाहिए थी और बल्लेबाजों को लंबी बाउंड्री की तरफ शॉट खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। ये उन दिनों में से एक था जहां पर सबकुछ विरोधी टीम के पक्ष में चला गया। हालांकि मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज जबरदस्त वापसी करेंगे।