इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेलेगी। 16 साल में पहली बार होगा कि नॉर्थ ईस्ट में आईपीएल का कोई मैच होगा। 5 अप्रैल 2023 को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम यहां पंजाब किंग्स (PBKS) से अपना मैच खेलेगी। इस मैच के लिए शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम गुवाहाटी पहुंच गई है। फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वह डांस करते दिख रहे हैं।
वीडियो में अर्शदीप को बस से उतरने के बाद टीम का स्वागत कर रही महिलाओं के साथ पारम्परिक अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है।
वीडियो में कमेंट करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कोलैब पोस्ट की बात कही है। ऐसे में हो सकता है कि फैंस को दोनों फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों के साथ वाला वीडियो देखने को जल्द ही मिले।
पंजाब किंग्स की जीत में अर्शदीप सिंह ने निभाई थी बड़ी भूमिका
पंजाब किंग्स ने इस सीजन के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुइस स्टर्न नियम कोई मदद से 7 रन से हराया था। पंजाब की जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी अहम भूमिका निभाई। थी उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे।
192 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने झटका दे दिया। उन्होंने मनदीप सिंह को 2 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अनुकूल रॉय भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उन्होंने 16वें ओवर में वेंकटेश अय्यर को 34 के निजी स्कोर पर आउट किया। इस ओवर के बाद बारिश के कारण मैच रुका और फिर नहीं खेल नहीं हुआ। अंत में फैसला पंजाब के पक्ष में गया और उन्हें जीत मिली।