IPL 2023 : सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की मौजूदगी में खास शॉट की प्रैक्टिस करते नजर आये डेविड वॉर्नर, देखें वीडियो 

                David Warner (DC)
डेविड वॉर्नर अभी तक प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाए हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन अबतक काफी खराब रहा है। टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई है। वह अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। उसे 8 अप्रैल को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) से मैच खेलना है। इस मैच से पहले कप्तान डेविड वॉर्नर खास शॉट की प्रैक्टिस करते नजर आए। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बेहतरीन तरीके से रिवर्स स्वीप खेलते नजर आ रहे हैं। पीछे टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली और हेड कोच रिकी पोंटिंग उनको बल्लेबाजी करते देख रहे हैं। वॉर्नर का शॉट कितना बेहतरीन था, इसका अंदाजा दोनों पूर्व खिलाड़ियों के रिएक्शन से लगता है।

दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आर्ट - रिवर्स स्वीप, आर्टिस्ट- स्कीपर डेवी।"

आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने रन जरूर बनाए हैं, लेकिन अक्रामक बल्लेबाजी नहीं की है। वह जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वैसी बल्लेबाजी अभी तक नहीं कर सके हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन असरदार पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 48 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 37 रन बनाने के लिए 32 गेंदों का सहारा लिया।

दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर हो रहा फेल

डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी का कारण दिल्ली कैपिटल्स के अन्य बल्लेबाजों का न चलना भी है। पिछले दोनों ही मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श जल्दी आउट हो गए। इसके कारण टीम को संभालने के प्रयास में वॉर्नर खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। वह एक छोर पर संभाल कर खेलने की कोशिश में नजर आते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के बड़ा स्कोर बनाने के लिए जरूरी है कि उनका टॉप आर्डर चले, क्योंकि ऋषभ पंत के न होने से उनका मध्यक्रम कमजोर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अक्षर पटेल को भी ऊपर बल्लेबाजी कराने के बारे में सोचना चाहिए, जो अच्छी फॉर्म में हैं।

Quick Links