IPL 2023 : पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत का गुजरात टाइटंस ने मनाया जोरदार जश्न, वीडियो में मोहित शर्मा केक काटते आये नजर 

Neeraj
मोहित शर्मा ने आईपीएल में शानदार वापसी की (Snapshots: GT Instagram)
मोहित शर्मा ने आईपीएल में शानदार वापसी की (Snapshots: GT Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या एंड कंपनी अंक तालिका में अब तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। गुजरात की ओर से इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) रहे, जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स नहीं खेलने दिए। पंजाब के विरुद्ध मिली जीत का जश्न गुजरात ने बेहद शानदार तरीके से मनाया गया, जिसकी शुरुआत मोहित शर्मा ने की। इस जश्न का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

बता दें, आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात ने मोहित को 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। इससे पहले 15वें सीजन में वो गुजरात के स्क्वाड में नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे। 16वें सत्र के पहले तीन मैचों में मोहित को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी, लेकिन पीबीकेएस के विरुद्ध उन्हें खेलने का मिला। मैच में दाएं हाथ के गेंदबाज ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 18 रन देकर दो बल्लेबाजों के विकेट झटके।

इस शानदार जीत के बाद पूरी टीम अपने होटल पहुंची तो वहां के स्टाफ द्वारा सभी का ग्रैंड वेलकम हुआ। इसके बाद मोहित के हाथों केक कटवा कर जीत का जश्न मनाया गया। मोहित ने सबसे पहले टीम के सहायक कोच मिथुन को केक खिलाया और बाद में राशिद खान ने मोहित के चेहरे पर केक लगाया।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (36 रन), भानुका राजपक्षे (20 रन), जितेश शर्मा (25 रन), सैम करन (22 रन) और शाहरुख खान (22 रन) की पारियों की मदद से 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। जवाबी पारी में गुजरात ने इस टारगेट को शुभमन गिल (67 रन) द्वारा खेली उम्दा अर्धशतकीय पारी की मदद से चार विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

Quick Links