मुंबई इंडियंस ने आईपीएल (IPL) 2023 के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 5 विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें इशान किशन साथी खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर भी हैं।
इशान किशन के साथ मिलकर अर्जुन तेंदुलकर ने भी किया डांस
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इशान किशन जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में इशान के साथ अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड भी मजेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एक मराठी सॉन्ग 'डोल डोलतोय 2.0' पर नाच रहे हैं।
फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बॉल डोलतोय।
बता दें कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई टीम की कप्तानी संभाली थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (104) की शानदार शतकीय पारी के दम पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के लिए इशान किशन ने 25 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 43 रन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए।