आईपीएल (IPL 2023) की बाकी टीमों की तरह पंजाब की फ्रेंचाइजी भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए मजेदार कंटेंट साझा करती रहती है। बीते दिन PBKS ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए पंजाबी डायलॉग बोलते दिख रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीकी दाएं हाथ के गेंदबाज रबाडा आईपीएल में पंजाब के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं। हालाँकि, रबाडा ने अपनी टीम को शुरुआत से ज्वाइन नहीं किया था और इस वजह से वो टीम के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेले थे। मौजूदा सीजन में 27 वर्षीय रबाडा दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किये हैं।
शनिवार को फ्रेंचाइजी ने रबाडा का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में रबाडा टीम की कंटेंट क्रिएटर शशि धीमन के साथ दिख रहे हैं और वो उन्हें इम्प्रेस करने के लिए कुछ फेमस पंजाबी गानों के डायलॉग बोल रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में शशि कहती हैं कि केजी (कगिसो रबाडा) कहाँ हैं ? इतने में रबाडा वहां पहुँच जाते हैं और कहते हैं, आले चक मैं आ गया। इसके बाद जब शशि गर्मी की वजह से पानी ढूंढ रही होती है तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पानी लेकर वहां पहुंच जाते हैं और बोलते हैं, दिल दा नी माड़ा।
फिर कंटेंट क्रिएटर जब रबाडा को चश्मा पहनने के लिए पूछती हैं तो रबाडा बोलते हैं कि असी फुकरे ना। आखिर में शशि खाना खाने के बाद बिल भरने के लिए पैसे निकालने लगती हैं, तो रबाडा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के हिट गाने का टाइटल बोलते हैं और कहते हैं कि पैसे पुसे बारे सोचे दुनिया, जट्ट पैदा होया छोन वास्ते।
फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किये इस वीडियो को पंजाब टीम के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रबाडा को पंजाबी बोलते देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। फैंस टीम से रबाडा के ऐसे और वीडियो को साझा करने की मांग भी करते नजर आ रहे हैं।