इन दिनों भारत में जहाँ एक तरफ आईपीएल (IPL 2023) का घमासान जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी ने भी अपना कहर बरसा रखा है। आम लोगों के साथ क्रिकेटर्स भी इससे परेशान हैं। इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ियों ने चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए पूल का सहारा लिया और इस दौरान वह वॉलीबॉल भी खेलते दिखाई दिए, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि नितीश राणा (Nitish Rana) की अगुवाई वाली केकेआर टूर्नामेंट का अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें कल मौजूदा सीजन के 68वें मैच में ईडन गार्डन्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी। केकेआर का स्क्वाड इस मुकाबले की तैयारी में व्यस्त है। इस दौरान दोपहर की गर्मी से राहत पाने के लिए नितीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर समेत टीम के कई खिलाड़ी पूल में उतर गए। पूल में नहाने के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और वॉलीबॉल भी खेला। वहीं, कुछ खिलाड़ी और स्टाफ के मेंबर्स पूल के किनारे बैठकर उन्हें देखकर ही इसका लुत्फ उठाते नजर आये।
केकेआर ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मौज-मस्ती के साथ गर्मी को मात दे रहे हैं।
केकेआर के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं, जबकि कमेंट्स के जरिये वे अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि कल के मैच में आप सब अपना बेस्ट देना।
केकेआर बनाम एलएसजी : हेड टू हेड आंकड़े
गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सत्र में KKR और LSG के टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमें मेगा लीग में दो बार आपस में भिड़ी हैं और दोनों मौकों पर लखनऊ ने बाजी मारी है। ऐसे में क्रुणाल पांड्या एन्ड कंपनी का पलड़ा केकेआर पर भारी है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कोलकाता अपने आगामी मैच में लखनऊ को मात देकर उनके विरुद्ध अपना जीत का खाता खोल पाने में सफल होगी या नहीं।