IPL 2023 : भोजपुरी कमेंट्री से लोकप्रियता बटोर रहे रवि किशन ने साझा किया खास वीडियो, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी भी रहे मौजूद

Neeraj
रवि किशन के भोजपुरी कमेंट्री के जरिये फैंस का खूब मनोरजन कर रहे हैं (PC: Ravi Kishan Twitter)
रवि किशन भोजपुरी कमेंट्री के जरिये फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं (PC: Ravi Kishan Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है। 31 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं और फैंस आने वाले मैचों को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। आईपीएल के इस नए सत्र में कई नए नियमों को जोड़ा गया है। वहीं, भेजपुरी भाषा में हो रही कमेंट्री भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है। इस साल जियो सिनेमा पर क्रिकेट फैंस लगभग 12 भाषाओं में कमेंट्री का आनंद उठा रहे हैं।

सीजन के पहले ही मुकाबले से भोजपुरी कमेंट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है। भोजपुरी भाषा को पसंद करने वाले लोगों के साथ-साथ बाकी दर्शक भी इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) भी भोजपुरी कमेंट्री पैनल टीम का हिस्सा हैं और फैंस उनके कमेंट्री करने के अंदाज के दीवाने हो गए हैं।

रविवार को रवि किशन टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले के दौरान हिंदी कमेंटेटर्स के साथ बैठकर भोजपुरी में कमेंट्री करते दिखे, जिसमें उनके साथ सुरेश रैना (Suresh Raina), जहीर खान (Zaheer Khan) और सबा करीम (Saba Karim) भी बैठे थे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'ई बैट ना ह, ई लाठी ह, ई खिलाड़ी खांटी ह, बाउंड्री पर सबके लगा के देख ल, ई हिंदुस्तान के माटी ह। उनकी इस लाइन को सुनकर वहां मौजूद बाकी कमेंटेटर्स की हंसी निकल जाती है। रवि किशन ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है।

आप भी देखें यह वीडियो:

ई बैट ना ह, ई लाठी ह ,ई खिलाड़ी खांटी ह,बाउंड्री पर सबके लगा के देख ल,ई हिंदुस्तान के माटी ह !! #bhojpuricomentry #ipl @JioCinema @IPL @ImRaina @ImZaheer #sabakarim https://t.co/JlIZ9vUUzX

उनके इस वीडियो पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वाह भैया आप तो कमाल कर दिए जय हो।

वहीं, बात टूर्नामेंट की करें तो इसका छठा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment