इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच होना है। इससे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और उनके बेटे ने मुलाकात की। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में कोहली को पोंटिंग और उनके छोटे बेटे से बातचीत करते देखा जा सकता है। रिकी अपने बेटे की कोहली से मुलाकात करवाते हैं। इसके बाद कोहली और पोंटिंग थोड़ी देर बात करते हैं।
विराट कोहली की बैटिंग की बात करें तो दाएं हाथ का बल्लेबाज आईपीएल 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है और अबतक दो अर्धशतक जड़ चुका है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 82 रन बनाए थे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 44 गेंद पर 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उन्होंने अबतक 3 मैच में 82 के औसत और 147.75 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं रहा है। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम अबतक चारों मैच हारी है। दिल्ली कैपिटल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टूर्नामेंट में वापसी का प्रयास करना चाहेगी। आरसीबी को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों अपने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और एक जीत दर्ज की है।
अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम चार में से तीन मैच जीतकर 6 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। लखनऊ और गुजरात भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है। कोलकाता, चेन्नई और पंजाब चार-चार अंकों के साथ क्रमश: नंबर 4, 5,और 6 पर हैं। इसके बाद अगले तीन स्थानों पर आरसीबी, मुंबई और हैदराबाद 2-2 अंकों के साथ है। दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे है और उसे अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है।