IPL 2023: रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने का वीडियो वायरल, दिलाई केकेआर को अविश्वसनीय जीत

 रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के (PC: Twitter)
रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के (PC: Twitter)

कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वो कमाल कर दिखाया, जो किसी ने सोचा भी नहीं था। रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को 3 विकेट से यादगार जीत दिलाई। रिंकू ने यह कारनामा गुजरात के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात ने पहले खेलते हुए केकेआर को 205 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में उतरी केकेआर की टीम ने 16वें ओवर तक 155 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर केकेआर की टीम को मुश्किल में डाल दिया। राशिद ने आंद्रे रसेल (1), सुनील नरेन (0) और शार्दुल ठाकुर (0) जैसे खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाया। 155 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी केकेआर की टीम के लिए जीत अब लगभग नामुकिन हो गई थी, तब रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला।

रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। गुजरात की ओर से आखिरी ओवर करने आए यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। इसके बाद टीम को जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी। तब रिंकू ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़कर सबको हैरान कर दिया और केकेआर को 3 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई। रिंकू इस मैच में 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और एक चौका जड़ा।

1st sixCommentator:It's not gonna be in a winning cause, I am sure.5th sixCommentator:I have never seen anything like this.5 sixes in Row.Take a Bow, Lord Rinku Singh#GTvKKR#KolkataKnightRiders https://t.co/SkzXR4R3TY

इसी के साथ आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वालों की लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम दर्ज हो गया है। उनसे पहले यह कारनामा आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल, राहुल तेवतिया, रविंद्र जडेजा, मार्नस स्टोइनिस और जेसन होल्डर कर चुके हैं। हालाँकि स्टोइनिस और होल्डर ने मिलकर यह कारनामा किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment