आईपीएल (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सीजन के पहले मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में मुंबई अब अपना दूसरा मैच 8 अप्रैल को एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (MI v CSK) खेलेगी। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जो कि MI का घरेलू मैदान है। इस सीजन में पहली बार मुंबई अपने घर पर खेलते हुए दिखेगी। इस बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगमी मैच से पहले टीम के साथ अभ्यास करते नजर आये, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 4 मार्च को MI ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के अभ्यास सत्र का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छे मूड में दिखे।वीडियो की शुरुआत में रोहित सभी खिलाड़ियों से कहते हैं, 'जो हमने बोला है उसे प्रैक्टिस में करते हैं।' इसके बाद रोहित स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं। फिर अर्जुन तेंदुलकर और टीम के अन्य युवा खिलाड़ियों से बातचीत करने लगते हैं और उन्हें कुछ टिप्स देते हैं। आखिर में दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज तेज गेंदबाजी के विरुद्ध नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करता नजर आ रहा है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postआरसीबी के खिलाफ फ्लॉप रहे थे रोहित शर्मागौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में आक्रामक बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा था। मैच में उन्होंने दस गेंदों का सामना किया था, जिसमें वो सिर्फ एक रन बना पाए थे। हालाँकि, MI के फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित टूर्नामेंट में होने वाले बाकी के मैचों में जरूर बड़ी पारियां खेलेंगे।