इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 का घमासान जारी है। टूर्नामेंट का अब दूसरा चरण लगभग शुरू होने को है। अब तक खेले 34 मुकाबलों के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, आईपीएल 2022 की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक अच्छा रहा है और वह दूसरे स्थान पर काबिज है।
राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 7 रनों से करीबी शिकस्त मिली थी। मेगा लीग में RR अब अपना आठवां मैच 27 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के विरुद्ध खेलेगी, जिसमें अभी कुछ दिन बाकी है। ऐसे में आज टीम के कुछ सदस्यों ने फैंस के साथ गली क्रिकेट खेला, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
रॉयल्स टीम की ओर से इस मुकाबले में जो रूट (Joe Root), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), आकाश वशिष्ठ और डोनोवान फरेरा ने हिस्सा लिया, जबकि सुपर रॉयल्स टीम में चार फैंस शामिल रहे। मैच में दोनों टीमों को 24-24 गेंदें खेलने को मिलीं और रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर 25 रन बनाये। इसके जवाब में सुपर रॉयल्स टीम 9 रन ही बना पाई। इस तरह रॉयल्स ने 16 रन से जीत दर्ज की।
RR ने इस मैच के वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा,
रॉयल्स बनाम सुपर रॉयल्स क्रिकेट मैच में सभी गली क्रिकेट नियमों के साथ।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, अगर चहल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने सात मैच खेले हैं, जिसमें 18.83 और 8.07 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके हैं।
दूसरी ओर इंग्लैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट पहली पर आईपीएल का हिस्सा बने हैं। मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट में अभी तक रूट को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।