IPL 2023 : अर्जुन को खेलते देखने के लिए डगआउट में क्यों नहीं मौजूद थे सचिन तेंदुलकर? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा 

अर्जुन तेंदुलकर को बीते रविवार को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला
अर्जुन तेंदुलकर को बीते रविवार को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला

16 अप्रैल का दिन अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए काफी खास रहा। अर्जुन को लम्बे इन्तजार के बाद आईपीएल (IPL 2023) में डेब्यू का मौका मिला और उनके डेब्यू मैच को देखने के लिए उनका पूरा परिवार भी मौजूद था। अर्जुन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया। हालाँकि, इस दौरान टीम के मेंटर और अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मुंबई इंडियंस के डगआउट में नहीं नजर आये और अब इसकी एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

अर्जुन को केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी। उन्होंने मुकाबले में नई गेंद से दो ओवर की गेंदबाजी और अपनी स्विंग से काफी प्रभावित भी किया। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने दो ओवर में 17 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। अर्जुन जब गेंदबाजी कर रहे थे तब उनके पिता सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के मेंटर होने के बावजूद डगआउट में नहीं थे। वह ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई।

मैं अपने बेटे को केकेआर के खिलाफ पूरी तरह से खुलकर खेलने देना चाहता था - सचिन तेंदुलकर

आईपीएल वेबसाइट द्वारा साझा किये एक वीडियो में, सचिन ने बताया कि यह पहला अनुभव था जब वह अर्जुन को खेलते देख रहे थे और डगआउट में रहकर वह किसी तरह का दबाव नहीं बढ़ाना चाहते थे। उन्होंने कहा,

यह मेरे लिए एक नया अनुभव था क्योंकि अब तक मैंने जाकर उसे खेलते हुए नहीं देखा है। मैं बस इतना चाहता था कि उसे बाहर जाने और खुद को व्यक्त करने और जो कुछ भी वह करना चाहता है वह करने की स्वतंत्रता हो। आज भी मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था, मैं नहीं चाहता था कि वह मुझे मेगा स्क्रीन में देखकर दबाव महसूस करे कि मैं उसे देख रहा हूँ। मैं अंदर था।
Arjun Tendulkar made his IPL debut for @mipaltan on Sunday as the legendary @sachin_rt watched his son from the confines of the dressing room 👏🏻👏🏻Here is the father-son duo expressing their emotions after what was a proud moment for the Tendulkar household👌🏻 - By @28anand https://t.co/Lb6isgA6eH

वहीं अर्जुन ने भी अपने डेब्यू को शानदार पल बताया और कहा कि जिस टीम को आप 2008 से सपोर्ट कर रहे हो, उसके लिए खेलना खास है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment