राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल (IPL) 2023 के 23वें मुकाबले में रविवार रात गुजरात टाइंटस को 3 विकेट से मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 विकेट खोकर 19.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, इस दौरान उन्होंने गुजरात के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के ओवर में छक्कों की हैट्रिक भी लगाई।
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने महज 32 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। संजू ने महज 29 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जमाया।
राशिद खान के ओवर में संजू सैमसन ने जड़े लगातार तीन छक्के
राजस्थान की पारी के 13वें ओवर में संजू सैमसन ने राशिद खान की जमकर धुनाई करते हुए छक्कों की हैट्रिक लगा दी। 13वें ओवर की दूसरी गेंद संजू ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर बैकफुट से पुल किया और 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। वहीं चौथी गेंद पर संजू ने डीप मिडविकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। राशिद बस इन गेंदों को बाउंड्री के बाहर जाते देखते रह गए।
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। टीम के लिए डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआत में ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर मैच पलट दिया। उनके बाद शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।