इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs RR) को 3 विकेट से मात दी। राजस्थान की ओर से इस जीत के हीरो वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetymer) रहे। मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने के बाद, हेटमायर ड्रेसिंग रूम में भी अच्छे मूड में नजर आये और अपने साथी खिलाड़ियों के संग मस्ती करते नजर आये, जिसका वीडियो RR ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (45) और डेविड मिलर (46) की शानदार पारियों की मदद से 7 विकेट खोकर 177 रन बनाये थे। जवाबी पारी में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और दोनों सलामी बल्लेबाज चार के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे। यहाँ से संजू सैमसन ने कमान संभाली और कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 60 रन बनाये और जीत की नींव रही। उनके आउट होने के बाद हेटमायर ने मोर्चा संभाला और 26 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन और टीम के फिटनेस कोच के साथ वीडियो बना रहे होते हैं, तभी अश्विन, हेटमायर को भी इसमें शामिल होने के लिए कहते हैं। इसके बाद बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हेटमायर कहते हैं, ' मेरा नाम सिमरन हेटमायर है।' फिर अश्विन हेटमायर को कोंजम नल्ला बोल बोलने के लिए कहते हैं। इस मजेदार वीडियो को RR ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
द बॉयज आर बैक।
गौरतबल है कि 26 वर्षीय हेटमायर को राजस्थान फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 8.5 करोड़ में खरीदा था और वो RR के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमायर गजब की फॉर्म हैं। उन्होंने पांच मैचों में 183 की शानदार औसत से 183 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। हेटमायर ने ये रन 184.85 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं।