आईपीएल (IPL) 2023 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले खेलते हुए राजस्थान को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। राजस्थान की इस जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) रहे, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले। हेटमायर को उनके शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
वहीं, इस मैच के बाद राजस्थान टीम के होटल में हेटमायर का जोरदार स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है।
शिमरोन हेटमायर का किया गया जोरदार स्वागत
राजस्थान रॉयल्स ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राजस्थान की टीम मैच के हीरो रहे शिमरोन हेटमायर का जोरदार स्वागत करते हुए नजर आ रही है। हेटमायर बैग लिए जैसे ही होटल में एंट्री करते हैं तभी टीम और होटल स्टाफ उनका स्वागत गर्मजोशी से तालियां बजाकर करता है।
आप भी देखिये वीडियो :
बता दें कि 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 11वें ओवर में 55 के स्कोर तक चार अहम विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी की। वहीं, संजू सैमसन (60) का विकेट गिरने पर टीम को एक और झटका लगा। तब राजस्थान को जीत के लिए 5 ओवर में 64 रनों की जरूरत थी और टीम मुश्किल में थी। लेकिन हेटमायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। हेटमायर ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को खत्म किया।