इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पंजाब की तीसरी जीत रही। इस जीत में जिम्बाब्वे टीम के प्रमुख बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का सबसे अहम योगदान रहा। मैच के बाद वो अपनी अर्धशतकीय पारी को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो शानदार तरीके से पंजाबी में बात करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सिकंदर रजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं। 36 वर्षीय सिकंदर पिछले साल अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से चर्चा में आये थे। उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और अपने चौथे मैच में लखनऊ के खिलाफ 41 गेंदों में 57 रनों की उम्दा पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
मैच के बाद टीम की कंटेंट क्रिएटर शशि धीमन 36 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाबी सिखाने का प्रयास करती हैं। वीडियो की शुरुआत में शशि, रजा से कहती हैं कि आप पंजाब टीम में नए खिलाड़ी हो तो मैं आपको पंजाबी सिखाती हूँ। इसके बाद सिकंदर शशि को बीच में टोकते हुए बोलने से रोकते हैं और कहते हैं, ओह ठेर जा कुड़िये, मैं मुंडा पंजाब दा और अपनी जेब से चश्मा निकाल कर पहनकर खड़े हो जाते हैं।
फिर कंटेंट क्रिएटर उनसे पूछती हैं कि, इन्नी सोहनी पंजाबी तुसी किथों सीखी। इस पर रजा जवाब देते हुए कहते हैं, ऐ पंजाब दी जर्सी ऐवें नयी पाई और शशि मस्ती करते हुए कहती हैं, ठंड लगदी सी तां पाई या कोई होर रंग नई सी तां पाई।
गौरतलब है कि मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल (74) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये थे। जवाब में पंजाब ने रजा की अर्धशतकीय पारी की मदद से इस टारगेट को 8 विकेट होकर तीन गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया।