IPL 2023 : SRH vs DC मुकाबले से पहले हुई क्रिकेट जगत के दो प्रिंस की शाही मुलाकात, देखें वीडियो

सौरव गांगुली और ब्रायन लारा की हुई मुलाकात (PC: SRH Instagram)
सौरव गांगुली और ब्रायन लारा की हुई मुलाकात (PC: SRH Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 34वें मुकाबले में आज (24 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच (SRH vs DC) सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मुकाबले हारने के बाद पिछले मैच में पहली जीत का स्वाद चखने वाली दिल्ली की टीम इस मैच में अपनी लय को बरकरार रखने उतरेगी तो वहीं हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं, इस मैच से पहले क्रिकेट जगत के दो महानतम पूर्व बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) और भारत के सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कई सालों के बाद एक साथ नजर आए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली और हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायल लारा एक साथ नजर आ रहे हैं। लंबे समय के बाद मिले दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने काफी देर तक बातचीत की और इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आए।

फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "प्रिंस ऑफ कोलकाता और प्रिंस ऑफ पोर्ट ऑफ स्पेन की एक शाही मुलाकात।"

बता दें कि एडेम मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले दोनों मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम अब तक खेले 6 मैचों में से 2 में जीत हासिल कर चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। जबकि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पिछले मैच में इस सीजन की पहली जीत हासिल करने में सफल रही। अपने छठे मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया था। इससे पहले दिल्ली की टीम को लगातार 5 मैचों में हार मिली थी। दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी आखिरी स्थान पर है।

Quick Links