IPL 2023 : सुनील शेट्टी को याद है दामाद केएल राहुल का हर रिकॉर्ड, अन्ना ने हर सवाल का दिया सही जवाब, देखें वीडियो 

केएल राहुल से जुड़े सवालों का सुनील शेट्टी ने अच्छी तरह से दिया जवाब
केएल राहुल से जुड़े सवालों का सुनील शेट्टी ने अच्छी तरह से दिया जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से हराया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। बता दें कि मैच शुरू होने से पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के ससुर और बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी स्टार स्पोर्ट्स के प्री-शो पर नजर आए।

इस दौरान सुनील शेट्टी से केएल राहुल के आईपीएल रिकार्ड्स को लेकर सवाल किया गया और उन्होंने हर जवाब सही दिया। सवाल इतने भी आसान नहीं थे, जितनी आसानी से अन्ना ने जवाब दे दिए। उनसे चार सवाल किए गए।

पहला सवाल था कि आईपीएल में कितनी टीमों के लिए केएल राहुल खेले हैं? सुनील शेट्टी ने टीमों के नाम क्रम के हिसाब से बताए। उन्होंने उत्तर दिया 4 फिर नाम बताये सनराइजर्स, आरसीबी, पंजाब। इसके बाद एंकर ने कहा कि चौथी छोड़ ही देते हैं। शो में मौजूद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने कहा कि पूरी लाइन से बताई। बता दें कि चौथी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसकी राहुल कप्तानी कर रहे हैं।

अगला सवाल था कि आईपीएल में केएल राहुल का सर्वाधिक स्कोर क्या है और किसके खिलाफ आया था। सुनील शेट्टी ने 132 को 142 बताया, लेकिन टीम का नाम सही बताया। राहुल ने साल 2020 दुबई में आरसीबी के नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। अगला सवाल था कि केएल राहुल ने किस साल ऑरेंज कैप जीती थी। अन्ना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 2020 में। 2021 और 2022 में नजदीक रहे थे, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंचे तो रह गया। अगला सवाल था कि केएल राहुल ने 4 में से 3 शतक किस टीम के खिलाफ लगाए हैं। अन्ना ने जवाब दिया कि मेरी कर्मभूमि, यानी उन्होंने डायरेक्ट मुंबई की टीम का नाम लिया।

हालांकि, आईपीएल 2023 में राहुल जूझ रहे हैं। वह अबतक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस सीजन वह काफी धीमा भी खेल रहे हैं और स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेल रहे हैं।

Quick Links