आईपीएल (IPL) 2023 में पहले दो मैचों में शिकस्त खाने के बाद अगले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल करते हुए, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया था। मेगा लीग में MI अब अपना छठा मुकाबला पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के विरुद्ध 22 अप्रैल को खेलेगी, जिसके लिए पूरी टीम आज हैदराबाद से मुंबई के लिए रवाना हुई। इस दौरान टीम के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक व्लॉगर की भूमिका में नजर आये और अपने साथी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से कुछ सवाल पूछते दिखे, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।दरअसल, इस वीडियो में तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, इशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में तिलक सबसे पहले अर्जुन से सवाल करते हुए पूछते हैं, 'आईपीएल में डेब्यू विकेट हासिल करके आपको कैसा लग रहा है?' इसके जवाब में जूनियर तेंदुलकर कहते हैं, 'निश्चित तौर पर काफी अच्छा लग रहा है।' फिर तिलक कहते हैं, 'आप टीम के नए यॉर्कर किंग हैं। आखिरी ओवर में प्रेशर कैसा था जब आपको 20 रन डिफेंड करने के लिए मिले थे?' इस पर अर्जुन कहते हैं, 'ज्यादा प्रेशर नहीं था। मैंने इसके लिए काफी प्रैक्टिस की थी और मुझे खुद पर विश्वास था।'इसके बाद तिलक अर्जुन से पूछते, 'जब आप सभी मेरे घर में डिनर पर आये थे तब खाना कैसा था?' जवाब में अर्जुन कहते हैं, 'लाजवाब खाना था। मैं खाने का बहुत बड़ा शौकीन हूँ। मुझे बिरयानी, चिकन और मटन खाना पसंद है। शानदार डिनर के लिए आपके पिता, कोच और तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया।' View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि SRH के विरुद्ध मिली जीत में तिलक वर्मा का भी अहम योगदान रहा था। उन्होंने आईपीएल में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए 17 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे।