IPL 2023 : शूट के दौरान टिम डेविड हुए हादसे का शिकार, कुर्सी पर बैठते ही गिरे नीचे, देखें वीडियो 

Neeraj
Snapshots: Mumbai Indians Instagram
Snapshots: Mumbai Indians Instagram

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई अभी तक पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है और मौजूदा सत्र में भी टीम की नजरें अपने छठे टाइटल को जीतने पर है। हालाँकि, टूर्नामेंट में खेले अब तक खेले सात में से टीम को चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, अंक तालिका में MI आठवें स्थान पर काबिज है। मेगा लीग में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना अगला मैच 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ खेलेगी। इस बीच टीम के स्टार खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो कुर्सी पर बैठते ही जमीन पर गिर जाते हैं।

दरअसल, गुरुवार को MI ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जो कि एक शूट के दौरान का है। वीडियो में टिम डेविड जैसे ही कुर्सी पर बैठते हैं तो वो उनके वजन से लचक जाती है। इसके बाद वह पीठ के बल कुर्सी सहित जमीन पर गिर जाते हैं और गिरने के बाद वो खुद भी मुस्कुराने लगते हैं।

MI ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

इस शूटिंग के दौरान कोई कुर्सी क्षतिग्रस्त नहीं हुई थी।

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर फैंस के खूब लाइक्स मिल रहे हैं और कमेंट्स में उनके मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे डेविड भाई जरा संभलकर।

गौरतलब है कि टिम डेविड मुंबई के लिए अपना दूसरा आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। मौजूदा सत्र में उनके प्रदर्शन की बात करें तो करें तो वो अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 27 वर्षीय डेविड ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.25 की औसत और 143.04 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now