आईपीएल (IPL 2023) विश्व की सबसे महंगी और सबसे बड़ी लीग है। इस टूर्नामेंट का एक सीजन लगभग दो महीनों तक खेला जाता है। ऐसे में खिलाड़ी खुद को फ्रेश और खुश रखने के लिए विरोधी टीमों के खिलाड़ियों संग भी मस्ती-मजाक करते रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल (GT vs RR) के स्क्वाड के प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ियों के बीच देखने को मिला, जिसका वीडियो RR की फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि आईपीएल 2023 का 23वां मैच 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस खेला जाना है। दोनों टीमें गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। संजू सैमसन एंड कंपनी इस मैच के लिए हाल ही में अहमदाबाद पहुंची। जहाँ टीम के खिलाड़ियों ने आज अभ्यास सत्र में पसीना बहाया।
इस दौरान RR और GT के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। जोस बटलर, युजवेंद्र चहल समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के मेंबर्स ने गुजरात के पूरे स्क्वाड के साथ समय व्यतीत किया। इस दौरान सभी लोग काफी अच्छे मूड में नजर आये और आपस में मस्ती-मजाक करते दिखे। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का एक सांग बज रहा है।
राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का गलत एपिसोड डाउनलोड कर लिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन मौजूदा सत्र में भी अभी तक बेहतरीन रहा है। टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन जीत और एक में उन्हें हार मिली है। अंक तालिका में राजस्थान की टीम इस समय पहले पायदान पर कब्जा जमाये हुए है। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध भी RR अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने का पूरा प्रयास करेगी।