आईपीएल (IPL) 2023 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) खेला गया, जिसमें एमआई ने घरेलू टीम को 6 विकेट से मात दी। इस तरह मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी देखने पहुंची थी। अरुण जेटली स्टेडियम से अपने कुछ वीडियो उर्वशी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये।
बता दें, पिछली बार दिल्ली ने जब अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेला था, तब नियमित कप्तान ऋषभ पंत भी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। मैच के बाद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक महिला फैन की तस्वीर शेयर की थी, जो अपने हाथ में एक कार्डबोर्ड लिए खड़ी थी, जिस पर लिखा था कि भगवान का शुक्र है उर्वशी यहाँ नहीं है। इस पोस्ट को साझा करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।
वहीं, मुंबई के खिलाफ हुए मैच में जब उर्वशी स्टेडियम में मौजूद थीं तब फैंस ने उन्हें देखकर ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का अभी तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने अपने सफर की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए की थी, जिसमें उन्हें 50 रनों से हार का मुँह देखना पड़ा था। दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा था, जबकि तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से डीसी को पराजित किया था। मुंबई के हाथों दिल्ली को मेगा लीग में लगातार चौथी हार मिली। वहीं, फैंस भी टीम के इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं। टूर्नामेंट में दिल्ली इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।