IPL 2023 : युजवेंद्र चहल के साथ जमकर डांस करते नजर आये जो रुट, वीडियो में दिखा इंग्लिश बल्लेबाज का हैरान करने वाला अंदाज 

युजवेंद्र चहल के साथ डांस करते हुए जो रुट
युजवेंद्र चहल के साथ डांस करते हुए जो रुट

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के मस्तमौला स्वभाव से हर कोई वाकिफ है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में उनकी इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स में कप्तान जोस बटलर के साथ केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेलते हुए दोनों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोकप्रियता हासिल की थी। आईपीएल 2023 में युजी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के बीच जुगलबंदी देखने को मिल रही है।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युजवेंद्र चहल और जो रूट मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों 'कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार पर ते' गाने पर डांस कर रहे हैं।

बता दें कि दिसंबर में मिनी ऑक्शन के दौरान राजस्थान रूट को 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि,दाएं हाथ के बल्लेबाज को अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम 2 मैच खेल चुकी है और उसे एक में जीत और एक में हार मिली है।

जो रूट पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। उन्होंने जोस बटलर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि राजस्थान रॉयल्स के कैंप का हिस्सा बनने के बाद से युजवेंद्र चहल उनका काफी ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेग स्पिनर काफी मजाकिया इंसान हैं और उनके साथ रहने में काफी मजा आता है। वह पहले उनके बारे में बहुत कुछ नहीं जानते थे। उन्होंने कहा कि पूरा सीजन मजेदार होगा।

बातचीत में जो रूट ने जोस बटलर से अपने और युजवेंद्र चहल के बीच दोस्त चुनने के लिए कहा। बटलर ने जवाब देते हुए कहा कि दोनों में से किसी एक को चुनना कठिन काम है। जब वे भारत में होते हैं तो युजी उनका ध्यान रखते हैं। जब वे बाहर होते हैं, तो रूट उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपना दूसरा मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवा दिया और उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच जीता। वे अपना अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now