IPL 203 - केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान केएल राहुल को लेकर ये क्या कह दिया ? अहम चीज पर उठाया सवाल

Nitesh
केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर केविन पीटरसन ने उठाए सवाल
केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर केविन पीटरसन ने उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल 2023 (IPL) में कमेंट्री के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर बड़ा सवाल उठाया और कहा कि पावरप्ले में केएल को बल्लेबाजी करते हुए देखना उन्हें सबसे बोरिंग लगता है।

दरअसल केएल राहुल ने इस सीजन रन तो बनाए हैं लेकिन स्ट्राइक रेट उनके लिए बड़ी समस्या रही है। उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वो सिर्फ 32 गेंद पर 39 रन बना पाए। जबकि पावरप्ले के दौरान वो पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक छोर से काइले मेयर्स तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन केएल राहुल ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करते हैं। केएल राहुल टीम में इस सीजन एंकर की भूमिका निभा रहे हैं जो एक छोर पर विकेट पर टिके रहते हैं।

केएल राहुल की बल्लेबाजी सबसे बोरिंग है - केविन पीटरसन

स्पोर्ट्स तक के मुताबिक केविन पीटरसन ने केएल राहुल की बल्लेबाजी को सबसे बोरिंग बताया है। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा "केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए देखना मेरे लिए अब तक की सबसे बोरिंग चीज रही है।"

आपको बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 144 रन ही बना सकी। एक समय राजस्थान की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन आखिर में लखनऊ के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम को जीत दिला दी। लखनऊ की इस सीजन यह चौथी जीत है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now