IPL 2023 - हम गेंदबाजों ने अपने बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया, आरसीबी के खिलाड़ी का बड़ा बयान

Nitesh
वेन पर्नेल गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)
वेन पर्नेल गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मिली हार को लेकर टीम के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने जितनी मेहनत करके इतने रन बनाए थे, उस पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। वेन पर्नेल ने माना कि गेंदबाजी की वजह से ही आरसीबी को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी की टीम इस मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार गई। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेलीं। ऐसा लगा कि ये स्कोर काफी बड़ा है और आरसीबी आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की धुआंधार पारियों के दम पर आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल कर ली।

वेन पर्नेल ने शुरूआती ओवरों में दो विकेट लेकर लखनऊ को बड़े झटके दिए थे लेकिन बाद में वो उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने कुल मिलाकर 4 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट लिए।

चिन्नास्वामी में बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाती है - वेन पर्नेल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "लखनऊ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उनको क्रेडिट दिया जाना चाहिए। उनके कुछ खिलाड़ी तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो किसी भी गेंद को मिस नहीं करेंगे। शायद गेम में इसी चीज ने फर्क पैदा किया। इसके अलावा चिन्नास्वामी में रन चेज आसान भी हो जाता है। हमारे बल्लेबाजों ने काफी बढ़िया खेला लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। लाइट के नीचे गेंद और स्किड करने लगती है और बल्लेबाजी काफी आसान हो जाती है। निकोलस पूरन ने बेहतरीन बैटिंग की।"

Quick Links