मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम अजिंक्य रहाणे के धुआंधार पारी की वजह से नहीं हारे, बल्कि हमारी गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं थी।
आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/8 का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 रन बना पाए। इशान किशन ने जरूर तेज पारी खेली। हालांकि कैमरन ग्रीन और त्रिस्तन स्टब्स जैसे बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए।
हमारे बल्लेबाजों ने बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दिया - मार्क बाउचर
मार्क बाउचर के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से हम मुकाबला हार गए। अजिंक्य रहाणे की पारी तो बाद में आई।
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "अजिंक्य रहाणे ने कुछ अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेले लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने हमें ज्यादा नुकसान पहुंचाया। हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों को देखिए। हमने ज्यादा रन ही नहीं बनाए थे। टी20 क्रिकेट में खासकर जब आपके पास इम्पैक्ट प्लेयर हों, आज हमारे पास सात बल्लेबाज थे लेकिन इसके बावजूद हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हमारे लिए 157 का स्कोर पर्याप्त नहीं था। हमें शायद 180-190 रन बनाने चाहिए थे। इसलिए पूरा क्रेडिट चेन्नई सुपर किंग्स टीम को जाता है।"
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की दो मैचों में ये लगातार दूसरी हार है। उनकी बल्लेबाजी अभी तक उतनी अच्छी नहीं रही है।