मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (16 अप्रैल) आईपीएल (IPL) 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खास है क्योंकि मुंबई फ्रेंचाइजी आज 'एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल' (ESA Day) को सेलिब्रेट कर रही है। यह मुंबई इंडियंस का एक खास अभियान है जो लड़कियों में खेल को बढ़ावा और उनकी सशक्तिकरण की दिशा में काम करेगा। इस मौके पर आज मुंबई के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ महिला प्रीमियर लीग 2023 चैपिंयन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टॉस के दौरान मैदान पर आईं थीं।सचिन तेंदुलकर से मिलीं हरमनप्रीत कौरहरमनप्रीत कौर ने एमआई डब्ल्यूपीएल की जर्सी पहनी थी, जिसे आज के मैच में मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम 'ईएसए' डे को सेलिब्रट करने के लिए पहन कर खेल रही है। इस दौरान हरमनप्रीत कौर की मुलाकात क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर से हुई। जिसकी तस्वीर मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में कौर और सचिन फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "दो लीजेंड एक फ्रेम में"। View this post on Instagram Instagram PostMumbai Indians@mipaltan𝙊𝙪𝙧 𝙒𝙋𝙇 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨 𝙓 #𝙀𝙎𝘼𝘿𝙖𝙮 = #OneFamily #MIvKKR #ESADay #MumbaiMeriJaan #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation1499180𝙊𝙪𝙧 𝙒𝙋𝙇 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨 𝙓 #𝙀𝙎𝘼𝘿𝙖𝙮 = 💙#OneFamily #MIvKKR #ESADay #MumbaiMeriJaan #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation https://t.co/y0Bwslgo1Hवहीं, आज के मैच में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने WPL चैंपियन की पूरी टीम स्टेडियम में मौजूद है। इसके अलावा हजारों बच्चियां इस मैच का आनंद उठा रही हैं। गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL का खिताब जीता था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराया था।मुंबई इंडियंस को मिला 186 रनों का लक्ष्यबता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव इस मैच में मुंबई टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया है। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए।