एक तरफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने जबरदस्त छक्कों से केकेआर (KKR) को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। हर कोई सिर्फ उनकी बात कर रहा था और उनकी तारीफ कर रहा था। दूसरी तरफ यश दयाल थे जो पांच छक्के खाने के बाद काफी दुखी थे। हालांकि मैच के बाद सोशल मीडिया के जरिए इन दोनों ही प्लेयर्स की आपस में बातचीत हुई।
केकेआर और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए। सबको लगा कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
रिंकू सिंह और यश दयाल की आपस में सोशल मीडिया हुई बातचीत
वहीं मैच के बाद रिंकू सिंह और यश दयाल की आपस में सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी हुई। रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा,
यादगार जीत। मैं यहां पर अपने फैंस का जिक्र करना चाहुंगा जिन्होंने बड़ी संख्या में आकर हमें सपोर्ट किया।
इसके जवाब में यश दयाल ने लिखा,
बड़ा प्लेयर, भाई।
रिंकू सिंह ने फिर जवाब दिया।
भाई।
आपको बता दें कि एक ही ओवर में पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल अब एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो आईपीएल इतिहास में चार ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम बेसिल थम्पी का है जिन्होंने 4 ओवर में 70 रन लुटाये थे। अब दूसरे नंबर पर यश दयाल का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। कोलकाता के खिलाफ यश दयाल ने 4 ओवर में 69 रन दे डाले। आखिरी ओवर से पहले उन्होंने 3 ओवर में 38 रन दिए थे लेकिन कप्तान राशिद खान ने भरोसा जताते हुए उन्हें मैच का आखिरी ओवर दिया और वह असफल रहे।