IPL 2023 - एम एस धोनी को विरोधी खेमे से मिल रहे सपोर्ट को लेकर राजस्थान रॉयल्स से आई बड़ी प्रतिक्रिया

एम एस धोनी को मिल रहे सपोर्ट को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी को मिल रहे सपोर्ट को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को इस आईपीएल सीजन काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। खास बात ये है कि धोनी को सिर्फ अपने होम ग्राउंड में नहीं बल्कि वो जहां पर भी जाते हैं वहां पर पूरा सपोर्ट मिलता है। इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। यशस्वी के मुताबिक धोनी को विरोधी टीम और उनके सपोर्ट्स भी काफी पसंद करते हैं।

एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वो लगातार आईपीएल में खेल रहे थे। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। वह इसके बाद इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है लेकिन धोनी ने आईपीएल 2022 के दौरान कहा था कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहेंगे। यही वजह है कि सब ये मानकर चल रहे हैं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और इसी वजह से उन्हें पूरे भारत में काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।

एम एस धोनी को विरोधी टीमें भी पसंद करती हैं - यशस्वी जायसवाल

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान में खेला जाएगा। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यशस्वी जायसवाल से सीएसके को मिल रहे सपोर्ट के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मैं समझ सकता हूं कि धोनी को लेकर फैंस की फीलिंग क्या है। उन्हें विरोधी टीमें और उनके सपोर्ट्स भी पसंद करते हैं। मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं। हालांकि इस मैच में हमें अपने परफॉर्मेंस पर फोकस करना होगा। पिछले मैच में जयपुर में हमें काफी सपोर्ट मिला था। उम्मीद है कि इस बार भी वैसा ही होगा, भले ही धोनी मैदान में मौजूद रहेंगे।

Quick Links