राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस का श्रेय वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वो विराट कोहली, एम एस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सलाह लेते रहते हैं और इसी वजह से उन्हें अपना गेम सुधारने में काफी मदद मिली है।
यशस्वी जायसवाल जिस तरह से आईपीएल में परफॉर्म कर रहे हैं, उसे देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अब उनका चयन जल्द ही इंडियन टीम में हो जाएगा। हर कोई यशस्वी जायसवाल के बल्लेबाजी की काफी तारीफ कर रहा है।
मैं दिग्गज बल्लेबाजों से सीखने की कोशिश करता हूं - यशस्वी जायसवाल
वहीं जब जायसवाल से पूछा गया कि उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी का राज क्या है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा "मैं हमेशा अपने जोन में रहने की कोशिश करता हूं। मेरे आस-पास कई लीजेंडरी प्लेयर्स हैं। जब भी मुझे मौका मिलता है मैं माही भाई, विराट भाई, रोहित भाई, जोस भाई, संजू भाई इन सबसे बात करता हूं कि कैसे अपने दिमाग को शांत रखा जाए।"
जायसवाल ने कहा "मैं हमेशा ये सीखने की कोशिश करता हूं कि मैं किन-किन चीजों में सुधार कर सकता हूं। इस गेम में फिजिकल से ज्यादा मेंटल फिटनेस की जरूरत होती है। आपको अपने आपको जोन में रखना होता है।"
यशस्वी जायसवाल की अगर बात करें तो इस वक्त आईपीएल 2023 में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। गुरुवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भी जायसवाल ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 47 गेंद पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 98 रन बनाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यशस्वी ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाया था और इस आईपीएल सीजन वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।