राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ केवल 30 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। यह तीन मैचों में उनका दूसरा अर्धशतक रहा।
यशस्वी जायसवाल ने अनुभवी जोस बटलर (79) के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। इन दोनों की पारियों की मदद से राजस्थान ने 20 ओवर में 199/4 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 57 रन से मैच गंवा बैठी। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जायसवाल ने मैच के बाद कहा, 'मैंने अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद उठाया। यह शानदार पारी रही। जब जोस बटलर क्रीज पर हों तो वो आपको बहुत अच्छे संदेश देते हैं और मैंने अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश की। मैंने कड़ी मेहनत की है। मेरी कोशिश अपने आप को अभिव्यक्त करने की थी। मेरे लिए सीखना महत्वपूर्ण है। युवा खिलाड़ी होने के नाते प्रगति करना मेरे लिए अहम है।'
यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के बारे में बातचीत करते हुए आगे कहा, 'मेरे दिमाग में था कि अगर खराब गेंद मिली तो तगड़ा प्रहार करूंगा। मेरे ख्याल से मैं सभी चीजें जोस बटलर से सीख रहा हूं। वो किस तरह अभ्यास करते हैं, मैं वो देखने की कोशिश करता हूं। मुझे पता है कि वो कुछ गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर खेलते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'किसी दिन आपको गेंद बहुत अच्छी तरह दिखती है। मैं अपने शॉट्स खेलता हूं और खुद को अभिव्यक्त करता हूं। मेरे अंदर वो विश्वास है। मैं खुद से बात करता हूं कि अगर खराब गेंद मिली तो इसको सजा दूंगा। मेरी कोशिश रन बनाने की होती है।'
यशस्वी ने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की तो लगा कि संभलकर खेलूं, लेकिन पहली दो गेंदों में दो चौके आए। तब मुझे लगा कि यहां से बड़ा स्कोर बना सकता हूं। मैं गेंद को अच्छी तरह देख पा रहा था और क्रीज पर जम गया था। अगर मैं क्रीज पर जमा हूं तो टीम के लिए योगदान दूंगा। मेरी सोच हमेशा रन बनाने वाले शॉट्स खेलने की होती है।'