आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में हैरी ब्रूक का विकेट हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
सबसे पहले मैच के बारे में बात करें तो मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन की राह दिखा दी। पावरप्ले समाप्त होने के बाद 7वां ओवर फेंकने आए युजवेंद्र चहल ने अपनी पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर हैरी ब्रूक को बोल्ड करके टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
300 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल
इस मैच में हैरी ब्रूक का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली। इसी के साथ वह अब पहले ऐसे भारतीय बन चुके हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान रचा है। उनके अलावा, इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 287 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, अश्विन का यह आंकड़ा इस मैच से पहले तक का है।
बता दें कि, चहल ने 2009 में हरियाणा की ओर से टी20 डेब्यू किया था। उसके साथ ही साथ वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट सहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल मिलाकर 265 टी20 मैच खेल चुके हैं।
यदि वर्ल्ड में टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की ओवरऑल सूची देखें तो उसमें वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का नाम पहले स्थान पर आता है। ब्रावो ने अब तक 558 टी20 मैचों में 615 विकेट चटकाए हैं। चहल के अलावा विश्व के 15 अन्य गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में 300 से अधिक विकेट चटका चुके हैं और दाएं हाथ के भारतीय 16वें गेंदबाज हैं।