IPL 2023 - युजवेंद्र चहल भी अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जितने बड़े खिलाड़ी हैं...दिग्गज गेंदबाज को लेकर आई प्रतिक्रिया

युजवेंद्र चहल बेहतरीन फॉर्म में हैं (Photo Credit - IPLT20)
युजवेंद्र चहल बेहतरीन फॉर्म में हैं (Photo Credit - IPLT20)

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे सफल बॉलर बनने के बाद उनको लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चहल को भी अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में रखना चाहिए। वो भी अब इतने ही बड़े खिलाड़ी हैं।

युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में नितीश राणा को आउट करने के साथ ही उनके नाम ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। युजवेंद्र चहल के आईपीएल इतिहास में 143 मैचों में 21.27 की औसत से 187 विकेट हो गए हैं। पिछले मैच में ही चहल ने सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी जिनके आईपीएल में 183 विकेट हैं।

युजवेंद्र चहल की उपलब्धि किसी भी बल्लेबाज से कम नहीं है - हरभजन सिंह

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

अगर आप चहल की योग्यता या उपलब्धि की तुलना आईपीएल के किसी भी बल्लेबाज से करें तो वो ज्यादा ही होगी। हम गेंदबाजों को अक्सर भूल जाते हैं, क्योंकि हम बल्लेबाजों को ज्यादा महत्व देते हैं। अगर आप चहल के परफॉर्मेंस को देखें तो वो भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जितने बड़े नाम हैं। दुर्भाग्य की बात है कि हमारे यहां गेंदबाजों को उतनी अहमियत नहीं दी जाती है। मुझे चहल के प्रोग्रेस से काफी खुशी है। मुझे अभी भी याद है जब चहल मुंबई इंडियंस के कैंप में आए थे तो उस वक्त भी उनके पास काफी स्किल थी।

युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो आईपीएल में उन्होंने अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए किया था लेकिन उन्हें अपने आईपीएल करियर की बड़ी सफलता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मिली थी। चहल ने आरसीबी के लिए कई सीजन तक खेला और जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उनका शानदार प्रदर्शन राजस्थान के लिए भी जारी है।

Quick Links