राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL) में इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर एक अहम रणनीति अपनाई है। टीम गेंदबाजी के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को सब्सीट्यूट कर देती है और उनकी जगह पर देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों को मौका देती है। इसको लेकर युजवेंद्र चहल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में वो कोई बड़ा कारनामा नहीं कर सकते हैं और इसी वजह से उन्हें सब्सीट्यूट कर दिया जाता है।
राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 154/7 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 144/6 का ही स्कोर बना पाई। दोनों ही टीमों की तरफ से खिलाड़ियों ने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन पिच स्लो होने की वजह से यहां पर शॉट्स खेलना मुश्किल हो रहा था। हालांकि इस हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।
रन चेज में अतिरिक्त बल्लेबाज का होना जरूरी हो जाता है - युजवेंद्र चहल
इस मैच में भी युजवेंद्र चहल को सब्सीट्यूट कर दिया गया। चहल ने टीम की इस रणनीति को लेकर कहा "देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए ये रणनीति हमारे काफी काम आई है। यह एक प्लस प्वॉइंट है क्योंकि बल्ले के साथ मैं किसी काम का नहीं हूं। जब आप बड़े टोटल का पीछा कर रहे होते हैं तो फिर अतिरिक्त बल्लेबाज होने से काफी मदद मिलती है।"
आपको बता दें कि चहल ने वैसे तो इस सीजन काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। चहल ने 4 ओवरों में 41 रन दे दिए।