IPL 2024 : 3 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर की जगह ले सकते हैं 

जोस बटलर के इस तरह से टीम का साथ छोड़ने से राजस्थान के फैंस काफी निराश हैं (Photos: X)
जोस बटलर के इस तरह से टीम का साथ छोड़ने से राजस्थान के फैंस काफी निराश हैं (Photos: X)

3 players who can replace Jos Buttler in Rajasthan Royals Playing XI: आईपीएल 2024 के अपने आखिरी दो लीग मुकाबलों से पहले राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर बीते सोमवार को नेशनल ड्यूटी को निभाने के लिए इंग्लैंड वापस लौट गए। दरअसल, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बटलर इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करेंगे।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने 11 मैचों में 359 रन बनाये, जिसमें दो शतकीय पारियां भी शामिल रहीं। अब उनके टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर जाने से टीम को उनकी कमी काफी खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए एक और जीत की जरूरत है। ऐसे में हम 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI में सलामी बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर की जगह ले सकते हैं।

3. टॉम कोहलर-कैडमोर

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में जोस बटलर की जगह ले सकते हैं। कोहलर-कैडमोर घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। कोहलर-कैडमोर ने 2013 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 2016 में टी20 ब्लास्ट में उन्होंने 54 गेंदों में 127 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी और खींचा था। कोहलर-कैडमोर ने अब तक खेले 190 टी20 मैचों में 4734 रन बनाये हैं।

2. डोनोवान फरेरा

जोस बटलर की गैरमौजूदगी में अब राजस्थान रॉयल्स को ऐसे सलामी बल्लेबाज की जरूरत है, जो तेज गति से रन बनाने में सक्षम हो। दक्षिण अफ्रीका के डोनोवान फरेरा इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। उनके तरकश में शानदार शॉट्स की कोई कमी नहीं है। SA20 में फरेरा ने अपनी टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभाई थी।

1. ध्रुव जुरेल

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी जोस बटलर की जगह प्लेइंग XI में शामिल किये जा सकते हैं। हालाँकि, जुरेल अब तक खेले 11 मैचों सिर्फ 131 रन बनाने में सफल हुए हैं। लेकिन जुरेल की काबिलियत से हर कोई अच्छे से वाकिफ है, वह तेजतर्रार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। जुरेल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए राजस्थान को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में अहम योगदान अदा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications